On This Day in 1992: कपिल देव ने किया ‘मांकड़ आउट’, भड़क गए साउथ अफ्रीकी कप्तान; मैदान पर किया शर्मनाक व्यवहार
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इतिहास में 9 दिसंबर 1992 का दिन एक बड़े विवाद के लिए हमेशा याद किया जाता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए वनडे मैच के दौरान महान ऑलराउंडर कपिल देव द्वारा पीटर कर्स्टन को मांकड़ आउट करने पर मैच का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया था। कर्स्टन के आउट होने के बाद अफ्रीकी कप्तान कैपलर वेसल्स की प्रतिक्रिया ने इस घटना को और ज्यादा विवादित बना दिया।
कर्स्टन को दी तीन चेतावनियां, चौथी बार में किया रनआउट
इस मैच में भारतीय टीम मात्र 147 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर कर्स्टन बार-बार गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल रहे थे। कपिल देव ने उन्हें तीन बार चेतावनी दी। चौथी बार में गेंदबाजी एक्शन लेते हुए कपिल ने उन्हें रनआउट कर दिया, जिसे मांकड़ आउट कहा जाता है। अंपायर सिरिल मिचली ने कर्स्टन को आ...









