रोहिणी आचार्य को जेडीयू का सुरक्षा ऑफर, आरजेडी की चुप्पी—‘मायके’ वाली पोस्ट से बढ़ी लालू परिवार की सियासी टेंशन
पटना।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए गए सार्वजनिक बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सिंगापुर में रह रहीं रोहिणी आचार्य की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने न सिर्फ सियासी बहस छेड़ दी, बल्कि अब जेडीयू ने उन्हें पूर्ण सुरक्षा देने की पेशकश कर दी है। दूसरी ओर, इस पूरे घटनाक्रम पर आरजेडी और लालू परिवार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
जेडीयू का स्पष्ट संदेश—बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि
रोहिणी आचार्य की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा,“बेटियों की सुरक्षा और अधिकार हमारे लिए सबसे अहम हैं। रोहिणी आचार्य की चिंताओं पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। नीतीश कुमार के दो दशक लंबे शासन में कान...
