सुदूर गांव में अकेला मतदाता—वोट की गोपनीयता बचाने के लिए चुनाव आयोग की टीम ने 40 किमी दूर जाकर दिलवाया मतदान
मिजोरम के दूरस्थ और दुर्गम गांव हमावंगबुछुआ में हाल ही में हुए लाई स्वायत्त जिला परिषद (LADC) के चुनाव के दौरान एक अनोखी स्थिति सामने आई। गांव में केवल एक पात्र मतदाता होने के कारण उसकी वोटिंग गोपनीयता चुनौती बन गई थी। मतदाता लालसांगबेरा ने EVM पर मतदान से इनकार करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान की स्थिति में उसका वोट स्पष्ट रूप से उजागर हो जाएगा।
गोपनीयता के लिए चुनाव आयोग की टीम ने किया 40 किमी का सफर
लॉन्गटलाई के उपायुक्त डोनी लालरुअत्सांगा के अनुसार, मतदाता की गोपनीयता बनाए रखने के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की।नोडल अधिकारी लालनुन्पुइया और सुरक्षाकर्मियों की टीम लॉन्गटलाई शहर से 40 किलोमीटर की कठिन यात्रा करके गांव पहुंची और लालसांगबेरा को डाक मतपत्र (Postal Ballot) के माध्यम से मतदान का अधिकार सुरक्षित रूप से प्रदान किया।
क्यों नहीं किया EVM से मतदान?
EVM प...

