Thursday, December 18

IND vs SA पहला T20: इंजरी के बाद शुभमन गिल की वापसी तय, आज ओपनिंग करेंगे गिल

कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (मंगलवार, 9 दिसंबर) को बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल था—क्या शुभमन गिल आज के मुकाबले में खेलेंगे? अब इस सवाल का जवाब टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद गिल गुवाहाटी टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर थे। बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिहेबिलिटेशन पूरा करने के बाद उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया और टीम में वापसी की। डॉक्टरों के फिट घोषित करने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि गिल पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए उत्साहित हैं

प्रैक्टिस सेशन में भी गिल शानदार लय में दिखे। सोमवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने दमदार शॉट खेलते हुए अपने फिट होने का सबूत दिया। टीम सूत्रों के अनुसार वे पूरी तरह मैच-फिट हैं और प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि पहले टी20 में शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। इसके चलते विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। श्रीलंका सीरीज में भी गिल ने संजू से पहले ओपनिंग की थी, इसलिए टीम कॉम्बिनेशन और उनकी वापसी को देखते हुए यही फैसला लिया गया है।

Leave a Reply