Wednesday, December 17

आईपीएल ऑक्शन 2026 : ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने वाला ‘देसी’ ऑलराउंडर निखिल चौधरी अब लगाएगा आईपीएल में छलांग!

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में इस बार कई नए चेहरे मैदान में उतरने वाले हैं। कुल 1355 खिलाड़ियों में से सिर्फ 350 का चयन ऑक्शन टेबल तक पहुंचने के लिए हुआ है। इन्हीं चुनिंदा खिलाड़ियों में एक नाम तेजी से सुर्खियाँ बटोर रहा है—29 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर निखिल चौधरी का, जिसने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलकर अपनी अलग पहचान बनाई है।

This slideshow requires JavaScript.

निखिल चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग में दमदार प्रदर्शन के दम पर अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी के रूप में रजिस्टर कराया है। यह बात क्रिकेट हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि बीसीसीआई के नियम अनुसार कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग तभी खेल सकता है जब वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले ले। इसके बावजूद निखिल का भारतीय श्रेणी में रजिस्ट्रेशन रहस्य बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि निखिल ने 7 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया में घरेलू मैच खेला था। ऐसे में यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वह अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से नाता तोड़ने जा रहे हैं?

सेट नंबर 35 में निखिल चौधरी का नाम

दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर निखिल का बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा गया है। ऑलराउंडर होने की वजह से उनके ऊपर फ्रेंचाइजी की निगाहें टिकी रहेंगी।

भारत से ऑस्ट्रेलिया तक का सफर

2017 में निखिल ने पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। तीन साल तक भारत में खेलकर भी आईपीएल में मौका न मिलने पर वह कोविड काल में ट्रैवल वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गए।
वहीं क्लब क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद एक स्थानीय कोच ने उन्हें बिग बैश लीग के लिए सुझाया और 2023-24 सीजन में होबार्ट हरिकेंस ने उन्हें साइन कर लिया।

बिग बैश में धमाकेदार प्रदर्शन

  • 36 टी20 मैच: 538 रन, 16 विकेट
  • बिग बैश में 20 मैच: 386 रन
  • फर्स्ट क्लास (तस्मानिया): 5 मैच, 367 रन (औसत 46), 5 विकेट
  • बड़ी पारी: 163 रन

निखिल चौधरी ने अपनी बल्लेबाजी और किफायती लेग स्पिन से शानदार संतुलन दिखाया है। यही कारण है कि आईपीएल की कई टीमें उन्हें मध्यमक्रम के दमदार ऑलराउंडर के रूप में देख रही हैं।

क्या इस बार होगा पैसों की बरसात?

निखिल का प्रदर्शन और उनका विदेशी अनुभव उन्हें ऑक्शन में आकर्षक खिलाड़ी बना सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वे इस मिनी ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी की बड़ी बोली का कारण बन सकते हैं।

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में निखिल चौधरी का नाम निश्चित रूप से रोमांच बढ़ाने वाला है। अब देखना होगा कि यह ‘खूंखार देसी ऑलराउंडर’ कौन सी टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरता है।

Leave a Reply