गुजरात 2025: ये 10 नेता बने सुर्खियों के सितारे, जानें किस पार्टी के कितने चेहरे
अहमदाबाद (गुजरात): गुजरात के लिए 2025 का साल घटनाओं और राजनीतिक उतार-चढ़ाव से भरा रहा। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 265 लोगों की जान गई, वहीं राज्य सरकार में मंत्रिमंडल फेरबदल और उपचुनावों ने राजनीतिक हलचल बढ़ाई। ऐसे में ये 10 नेता जिन्होंने पूरे साल जनता और मीडिया का ध्यान खींचा, विशेष चर्चा में रहे:
1. हर्ष संघवी (40, बीजेपी)सूरत की मजूरा विधानसभा सीट से विधायक हर्ष संघवी को साल 2025 में डिप्टी सीएम का पद मिला। बीजेपी के युवा चेहरों में संघवी का कद सबसे ऊँचा माना जाता है। उन्होंने अहमदाबाद और कच्छ के प्रवास के दौरान बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं।
2. गोपाल इटालिया (36, आप)विसावदर से विधायक गोपाल इटालिया ने आम आदमी पार्टी के सबसे प्रभावशाली पाटीदार चेहरे के रूप में पहचान बनाई। उपचुनावों में उनकी जीत और पाटीदार समुदाय में बढ़ती स्वीकार्यता उन्हें गुजरात की राजनीति में उभरता सितारा बनाती है।
...









