Thursday, December 18

IPL पर बयान देकर फंसे वसीम अकरम, PSL को नंबर-1 बताना पड़ा भारी; भारतीय फैंस बोले— ‘जिस थाली में खाया…’

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान वसीम अकरम एक बयान के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आ गए हैं। लंबे समय तक IPL में कोच और कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके अकरम ने पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान PSL को IPL से बेहतर लीग बता दिया। बस फिर क्या था—सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

अकरम ने बिना IPL का नाम लिए कहा कि “कुछ लीग्स खत्म ही नहीं होतीं… बच्चे बड़े हो जाते हैं, पर लीग चलती रहती है।” उनके इस बयान को IPL पर तंज के तौर पर देखा गया। फैंस ने जवाब में चुटकी लेते हुए लिखा—“बच्चे बड़े होकर रिटायर हो जाते हैं और PSL खेलने लगते हैं।” कई लोगों ने उन्हें हियरिंग दिलाते हुए कहा—“जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया।”

PSL को क्यों बताया नंबर-1?

अकरम ने कहा कि विदेशी खिलाड़ी PSL इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह लीग सिर्फ 34-35 दिनों की होती है। उनका कहना था कि तीन महीने लंबे टूर्नामेंट हर खिलाड़ी के लिए मुश्किल होते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) का उदाहरण देकर PSL की टाइमिंग को “उत्तम” बताया।

हालांकि, क्रिकेट फैंस इस तर्क से सहमत नहीं दिखे। कुछ यूजर्स ने लिखा कि PSL छोटी इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान ज्यादा लंबा टूर्नामेंट आयोजित करने की स्थिति में नहीं है।

इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं

अकरम की टिप्पणी पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं:

  • “IPL खत्म हो या न हो, पाकिस्तानियों की जलन कभी खत्म नहीं होती।”
  • “PSL में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी रिटायरमेंट मोड में होते हैं, इसलिए छोटा टूर्नामेंट ही चला पाते हैं।”
  • “लीग में क्वालिटी नहीं, सिर्फ बहानेबाजी है।”

टैलेंट में भी PSL को IPL से आगे बताया

अकरम ने कहा कि PSL में क्वांटिटी नहीं, बल्कि क्वालिटी है और गेंदबाजी टैलेंट के मामले में PSL दुनिया में नंबर-1 है। इसी इवेंट में PCB चीफ मोहसिन नकवी ने भी PSL को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग बताया।

हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञ इससे असहमत हैं और मानते हैं कि IPL की ब्रांड वैल्यू, दर्शक संख्या, विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी और प्रतिस्पर्धा का स्तर PSL से कई गुना अधिक है।

वसीम अकरम का यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है और भारतीय फैंस इसे IPL का अपमान मानकर सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजगी जता रहे हैं।

Leave a Reply