12 की उम्र में शादी, 13 में मां… अब फांसी की सजा! गोली कोहकान की दिल दहलाने वाली दास्तां
ईरान की बलूच महिला गोली कोहकान की कहानी किसी भी इंसान को भीतर तक झकझोर देती है। मासूम उम्र में गुड्डे–गुड़ियों से खेलने वाली यह बच्ची उस उम्र में मां बन गई, जब वह खुद बचपन की दहलीज पर थी। आज 25 साल की हो चुकी गोली कोहकान मौत की सजा का सामना कर रही है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि उसे कभी भी फांसी दी जा सकती है।
यह मामला सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि बाल विवाह, घरेलू हिंसा और लैंगिक अन्याय की भयावह तस्वीर पेश करता है।
12 साल में शादी, 13 में मां बनने की मजबूरी
गोली कोहकान महज 12 साल की थी जब उसे उसके ही चचेरे भाई से जबरन शादी कर दी गई। न उम्र समझने की, न ही रिश्तों की समझ… और अगले ही साल 13 साल की उम्र में वह मां बन गई।बिना किसी मेडिकल सुविधा के उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया।
पति का रोजाना अत्याचार—हिंसा की इंतहा
कम उम्र में शादी और मातृत्व का बोझ ही काफी नहीं था।उस...









