Sunburn Festival 2025: मुंबई में पहली बार सनबर्न, आयोजन से पहले विवादों का सामना
मुंबई: एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) फेस्टिवल, सनबर्न, इस साल पहली बार मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। यह महोत्सव 19 से 21 दिसंबर तक सेवरी स्थित इन्फिनिटी बे में होगा। लेकिन आयोजन से पहले ही विवादों ने सनबर्न को सुर्खियों में ला दिया है।
विरोध और एनएचआरसी नोटिसराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया है। शिकायत में दावा किया गया कि महोत्सव में हिस्सा लेने वाले युवाओं की स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। पिछले सनबर्न एडिशन में ड्रग्स के सेवन और आपराधिक घटनाओं के मामले सामने आए थे।
एनएचआरसी ने तीन दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) मांगी है, जिसमें नाबालिगों की एंट्री रोकने, ड्रग बेचने वालों पर निगरानी, सीसीटीवी बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के कदम शामिल होंगे।
विरोध क्यों?मुंबई म...









