93 पेड़ों की जगह 768 दिखाकर 15.36 लाख का मुआवजा हड़पा, पटवारी–क्लर्क–किसान समेत पांच पर FIR
फरीदाबाद।दिल्ली–मुंबई लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान पेड़ों के मुआवजे में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। 93 पेड़ों की वास्तविक संख्या को कागजों में 768 दिखाकर 15 लाख 36 हजार रुपये का मुआवजा हड़प लिया गया। उप वन संरक्षक की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने राजस्व विभाग के दो पटवारियों, वन विभाग के एक क्लर्क, एक निरीक्षक और एक किसान—कुल पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
सांठगांठ से बदली रिपोर्ट, तीन साल बाद खुला राजयह मामला वर्ष 2021–22 का है। जांच करीब तीन वर्षों तक पुलिस और डीसी कार्यालय में चली। आरोप है कि सभी ने आपसी मिलीभगत से असली मूल्यांकन रिपोर्ट गायब कर फर्जी रिपोर्ट तैयार की और सरकारी खजाने को चूना लगाया। गुरुवार शाम सेंट्रल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी।
एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान हुआ खेलकालिंदी कुंज से मुंबई तक बनने वाले...









