ओमान की खाड़ी में ईरान ने तेल टैंकर जब्त किया
तेहरान/ओमान: ईरान ने ओमान की खाड़ी में एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है, जिसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के 18 क्रू मेंबर सवार थे। ईरानी अर्धसरकारी फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि टैंकर 60 लाख लीटर अवैध डीजल ईंधन लेकर जा रहा था और इसे रोकने से पहले जहाज ने अपने सभी नेविगेशन सिस्टम बंद कर दिए थे।
ईरान की लगातार कार्रवाईईरानी सेना समय-समय पर उन जहाजों को रोकती रही है, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे खाड़ी में अवैध ईंधन ले जा रहे हैं। ईरान में खुदरा ईंधन की कीमतें दुनिया में सबसे कम हैं, जिससे इसे दूसरे देशों में अवैध रूप से बेचना बेहद लाभकारी होता है।
पिछले महीने भी ईरानी अधिकारियों ने एक और टैंकर जब्त किया था, जिसमें कथित अवैध कार्गो था। नवंबर में होर्मुज जलडमरूमध्य में मार्शल आइलैंड्स के झंडे वाले टैंकर को भी जब्त किया गया था। ईरानी अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया था कि इन कार्...









