टी20 में अजिंक्य रहाणे का धमाका 95* रनों की तूफानी पारी से मुंबई ने ओडिशा को रौंदा, KKR भी हुई खुश
लखनऊ, 8 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार को अनुभवी बल्लेबाज और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसा तांडव दिखाया कि पूरा मैदान उनकी बल्लेबाजी का दीवाना हो गया। रहाणे ने नाबाद 95 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को ओडिशा पर 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ मुंबई ने एलीट ग्रुप A में टॉप स्थान हासिल करते हुए सुपर लीग में प्रवेश कर लिया।
168 रन का लक्ष्य भी रहाणे के सामने छोटा पड़ा
लक्ष्य का पीछा करते हुए अजिंक्य रहाणे ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। युवा सरफराज खान के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 74 रनों की तेजतर्रार साझेदारी कर ओडिशा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।सरफराज के आउट होने के बाद भी रहाणे रुके नहीं। उन्होंने क्लासिक कवर ड्राइव से लेकर ताकतवर पुल शॉट तक अपनी बल्लेबाजी का हर रंग दिखाया।
रहाणे ने 56 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के श...









