थाईलैंड में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स, भारत लाए जा रहे; गोवा नाइटक्लब आग कांड में बड़ी कार्रवाई
गोवा के चर्चित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। गोवा पुलिस की विशेष टीम बुधवार रात थाईलैंड रवाना हुई थी और अब दोनों आरोपियों को भारत लाया जा रहा है। भारत पहुंचते ही उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पासपोर्ट निलंबित, विदेश मंत्रालय की त्वरित कार्रवाई
पुलिस के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर शाम दोनों आरोपियों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए थे। दोनों भाई थाईलैंड से आगे किसी अन्य देश भागने की फिराक में थे।सूत्रों के अनुसार, उन्हें थाईलैंड के ऐसे पर्यटन क्षेत्र से पकड़ा गया, जहां कई अवैध गतिविधियों की भनक अक्सर सुरक्षा एजेंसियों को मिलती रहती है।
होटल से नहीं, होम-स्टे में छिपे थे आरोपी
जांच में सामने...








