अहमदाबाद में बन रहा 16 मंजिला भव्य स्टेशन, शहर से मिलेगी आसान कनेक्टिविटी
गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन अब देश के सबसे ऊंचे और आधुनिक 16 मंजिला मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित हो रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना जुलाई 2027 तक पूरी होने की उम्मीद है और यह न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए नए ट्रांसपोर्ट स्टैंडर्ड का प्रतीक बनेगी।
कैसा होगा नया स्टेशन?नया स्टेशन केवल रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि एक बहुउद्देश्यीय हब होगा। इसमें यात्रियों के लिए विशाल पार्किंग स्पेस, ऑफिस परिसर, वाणिज्यिक क्षेत्र और अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। स्टेशन का डिज़ाइन इस तरह होगा कि सभी प्रकार के परिवहन – रेलवे, मेट्रो, बस सेवा और भविष्य की बुलेट ट्रेन – एक ही स्थान पर जुड़ जाएँ, जिससे यात्रियों को सहज और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी।
ऐतिहासिक पहचान का भी होगा समावेशस्टेशन की बाहरी और आंतरिक वास्तुकला में अहमदाबाद की पुरातन विरासत का खूबसूरत मेल रखा जाएगा। रेल...









