बिहार में सड़क हादसा: ऑटो और बस की टक्कर में तीन की मौत, पांच घायल
हाजीपुर/वैशाली। मंगलवार तड़के बिहार के वैशाली जिले के धनुषी गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरा ऑटो-रिक्शा लालगंज की ओर जा रहा था और विपरीत दिशा से आ रही बस से आमने-सामने टकरा गया।
तीन लोगों की दर्दनाक मौत
पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
दो अन्य घायल अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ बैठे।घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर मामलों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया।
टक्कर के कारण
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो-रिक्शा यात्रियों को लेकर हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो धनुषी गांव के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही बस...









