Tuesday, December 16

पटना पुस्तक मेला में तेज प्रताप यादव; अंग्रेजी बोलने पर युवती को दी भगवद गीता पढ़ने की सलाह

पटना। गांधी मैदान में जारी पटना पुस्तक मेला सोमवार को उस समय चर्चा में आ गया, जब आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के सामने एक युवती अंग्रेजी में बातचीत करने लगी। तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए बातचीत को हिंदी में मोड़ा और युवती को भगवद गीता पढ़ने की सलाह दे डाली।

This slideshow requires JavaScript.

दिनभर कई स्टॉलों का मुआयना करने और धर्म-अध्यात्म की पुस्तकों को देखने के बाद शाम के समय मेले में उनकी मौजूदगी से भीड़ बढ़ गई। इसी दौरान एक युवती उनके पास पहुंची और अंग्रेजी में बात करते हुए उन्हें “अच्छा लीडर” बताया। तेज प्रताप ने पूछा—“आप पढ़ती हैं?” युवती ने जवाब दिया कि वह बीपीएससी की तैयारी कर रही है।

इसके बाद तेज प्रताप ने धार्मिक ग्रंथों की ओर इशारा कर पूछा—“इन्हें पढ़ती हैं? भगवद गीता, रामायण?” युवती ने बताया कि उसने थोड़ा बहुत पढ़ा है। इस पर तेज प्रताप ने कहा—“गीता को संस्कृत में पढ़िए और उसका अर्थ हिंदी में समझिए, असली सार वहीं मिलेगा।”

सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव

पुस्तक मेला भ्रमण के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने दार्शनिक, राजनीतिक, साहित्यिक और अर्थशास्त्र से जुड़ी किताबों को देखा और पुस्तक प्रेमियों से बातचीत की। उन्होंने इसे ‘ज्ञानवर्धक अनुभव’ बताया।

युवाओं से की अपील—किताबें हैं सबसे अच्छी दोस्त

तेज प्रताप ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हर युवा को कम से कम एक दिन पुस्तक मेले में अवश्य जाना चाहिए। उन्होंने लिखा—“किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। ये हमें ज्ञान, मनोरंजन और जीवन के मूल्य सिखाती हैं, जिससे हमारी सोच और समझ की क्षमता बढ़ती है और हमारा समग्र विकास होता है।”

Leave a Reply