दानापुर में लालू का ‘किला’ ढहाने वाले भाजपा नेता रामकृपाल यादव बने मंत्री जानिए—कौन हैं बिहार की सियासत के यह ‘राम’
पटना: बिहार में नीतीश कुमार ने बुधवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कई नए चेहरों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इन्हीं में एक नाम है भाजपा नेता रामकृपाल यादव का, जिन्होंने इस चुनाव में दानापुर सीट पर RJD प्रत्याशी रीतलाल यादव को 30 हजार से अधिक वोटों से हराकर बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया। लालू यादव के प्रभाव वाले इलाके में भाजपा का परचम लहराने के बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री पद देकर सम्मानित किया है।
लालू के सबसे करीबी से सियासी प्रतिद्वंदी तक का सफर
रामकृपाल यादव का जन्म 12 अक्टूबर 1957 को हुआ था। एक समय था जब वे लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे और उन्हें लालू का “छोटा भाई” भी कहा जाता था।लेकिन राजनीति में परिस्थितियां कब बदल जाएं, कहना कठिन है—
लालू को सजा होने के बाद RJD ने रामकृपाल को टिकट नहीं दिया
उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और पाटलिपुत्र सीट ...









