Thursday, December 18

राम गोपाल वर्मा का करारा जवाब, एसएस राजामौली के नास्तिक होने पर ट्रोलर्स को दी चेतावनी

मुंबई: फिल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर चर्चा में आए एसएस राजामौली के नास्तिक होने के बयान का समर्थन किया है और ट्रोल करने वाले यूजर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

This slideshow requires JavaScript.

राजामौली ने हाल ही में कहा था कि वे नास्तिक हैं, जिस पर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई। इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राम गोपाल वर्मा ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लंबी पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का अनुच्छेद-25 हर व्यक्ति को धर्म मानने या न मानने की पूरी आज़ादी देता है। इसलिए राजामौली को यह कहने का उतना ही हक है कि वे भगवान में विश्वास नहीं करते, जितना हक दूसरों को विश्वास करने का है।

वर्मा ने हल्के लहजे में तंज किया, “अगर कोई फिल्ममेकर फिल्म में भगवान को दिखाता है, तो क्या उसे भगवान बनना पड़ेगा? गैंगस्टर फिल्म बनाने के लिए गैंगस्टर बनना जरूरी है क्या?” उन्होंने आगे लिखा कि राजामौली नास्तिक होने के बावजूद उन्हें भगवान ने सौ गुना ज्यादा सफलता, पैसा और फैन फॉलोइंग दी है, जितनी ज्यादातर आस्तिक लोग कई जन्मों में भी नहीं पा सकते।

राम गोपाल ने कहा, “अगर भगवान को राजामौली से कोई दिक्कत नहीं है, तो खुद को भगवान का ठेकेदार समझने वालों को ब्लड प्रेशर और अल्सर क्यों हो रहा है?” उन्होंने स्पष्ट किया कि असली समस्या यह नहीं कि राजामौली नास्तिक हैं, बल्कि यह है कि बिना भगवान पर विश्वास किए वह इतने सफल हो गए और यही कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा।

अंत में रामू ने लिखा, “राजामौली के नास्तिक होने से भगवान छोटे नहीं हो जाते। इससे सिर्फ कुछ लोगों की असुरक्षा बढ़ती है। इसलिए रिलैक्स करो।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजामौली के समर्थकों और राम गोपाल वर्मा की आलोचना कर रहे ट्रोलर्स के बीच बहस फिर से गर्मा गई है।

Leave a Reply