Wednesday, December 17

श्रद्धा कपूर के पैर में फ्रैक्चर, ‘ईथा’ की शूटिंग दो हफ्ते के लिए रुकी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग पर चोट की वजह से ब्रेक लग गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा ने फिल्म में लावणी डांस करते हुए बैलेंस खो दिया और गिरने से उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया।

This slideshow requires JavaScript.

श्रद्धा इस फिल्म में विठाबाई भाऊ नारायणगावकर का किरदार निभा रही हैं, जो लावणी डांस के लिए प्रसिद्ध थीं। इस भूमिका के लिए श्रद्धा ने 15 किलो वजन बढ़ाया और डांस के दौरान भारी-भरकम जूलरी व कमरपट्टा पहना था। तेज लय और ऊर्जा से भरे लावणी डांस के दौरान एक स्टेप में उनका पूरा वजन एक पैर पर पड़ा और उनका बैलेंस बिगड़ गया।

घटना के तुरंत बाद फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने नासिक का शेड्यूल रद्द कर दिया। श्रद्धा ने हालांकि शूटिंग समय बर्बाद न करने की चिंता जताई और सुझाव दिया कि टीम क्लोज-अप सीन शूट कर ले।

मुंबई लौटने के बाद श्रद्धा ने कुछ इमोशनल सीन शूट किए, लेकिन बढ़ते दर्द के कारण फिल्म की शूटिंग दो हफ्ते के लिए स्थगित करनी पड़ी।

फिल्मी गलियारों में इस खबर ने सभी को चौंका दिया है, वहीं श्रद्धा की फैन फॉलोइंग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है।

Leave a Reply