Thursday, December 18

पवित्रा पुनिया की शादी तय, अमेरिकी बिजनेसमैन मंगेतर संग लेंगी सात फेरे

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ फेम पवित्रा पुनिया की शादी की तारीख फाइनल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा मार्च 2027 में शादी करने की योजना बना रही हैं। यह एक बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें दोनों परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे।

This slideshow requires JavaScript.

पवित्रा ने अक्टूबर में इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की थी। अपने मंगेतर का नाम तो नहीं बताया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि वह एक्टर नहीं हैं और अमेरिका के एक बिजनेसमैन हैं। पवित्रा ने पोस्ट में लिखा था, “लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल कर दिया। पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज __ बनने वाली हैं।”

पवित्रा ने दिवाली भी अपने होने वाले सास-ससुर के साथ मनाई और कहा कि विदेश जाकर उनके परिवार के साथ समय बिताने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। 39 वर्षीय पवित्रा ने बताया, “हम काफी समय से साथ हैं और यह रिश्ता सही महसूस हो रहा है। वह एक बहुत अच्छे और दयालु इंसान हैं।”

इससे पहले पवित्रा का नाम ‘बिग बॉस 14’ में उनके सह-प्रतिभागी एजाज खान के साथ भी जोड़ा गया था। दोनों लिव-इन में रहे, लेकिन फरवरी 2024 में उनका रिश्ता समाप्त हो गया। पवित्रा ने ब्रेकअप पर कहा था, “हर चीज की एक शेल्फ-लाइफ होती है। एजाज और मैं अलग हो गए, लेकिन मैं हमेशा उनके लिए अच्छा चाहूंगी।”

अब पवित्रा अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनके फैंस भी उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।

Leave a Reply