Wednesday, December 17

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 1996 की दादा जी की SBI पासबुक, पुरानी बैंकिंग याद दिला रही है

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दादाजी की 1996 की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पासबुक दिखा रहा है। खास बात यह है कि यह पासबुक उस समय के सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ जयपुर एंड बीकानेर (SBJB) की है, जो अब SBI में मर्ज हो चुका है।

This slideshow requires JavaScript.

पुराने बैंकिंग टर्म्स और Nostalgia

वीडियो में पासबुक के आखिरी पन्ने पर पुराने बैंकिंग टर्म्स जैसे “निरंतर पेंशन” और “नकद प्रमाण पत्र” देखे जा सकते हैं, जो अब आम तौर पर इस्तेमाल नहीं होते। लगभग 80 सेकंड के इस वीडियो में उस समय की बैंकिंग प्रक्रिया को दिखाया गया है, जब हर एंट्री हाथ से लिखी जाती थी।

सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

वीडियो Instagram अकाउंट @igovinnd पर पोस्ट किया गया और इसे अब तक 3.45 लाख से अधिक व्यूज़, 6,000 से ज्यादा लाइक्स और 100 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग अपने पुराने बैंकिंग अनुभव साझा कर रहे हैं और पासबुक की नीली स्याही, लंबी लाइनों और हाथ से लिखी एंट्रीज़ की यादें ताजा कर रहे हैं।

पुरानी पासबुक की खासियत

वीडियो देखकर कई लोग कह रहे हैं कि 90s के डॉक्यूमेंट्स का अपना अलग ही चार्म होता था। डिजिटल बैंकिंग आज सुविधाजनक जरूर है, लेकिन उस दौर की हाथ से की गई एंट्री और प्रिंट लुक का अनुभव अद्वितीय था। यह वीडियो उस समय की बैंकिंग की यादें फिर से जीवंत कर देता है और लोगों को Nostalgia में डुबो देता है।

Leave a Reply