दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: डॉ शाहीन और मुजम्मिल ने कैश में खरीदी ब्रेजा कार, धमाके में इस्तेमाल होने की आशंका
फरीदाबाद/नई दिल्ली, सुजीत उपाध्याय
दिल्ली धमाका मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि सह-आरोपी डॉ शाहीन सईद और डॉ मुजम्मिल शकील ने 25 सितंबर को नई मारुति सुजुकी ब्रेजा खरीदी थी। यह वही कार है, जिसका इस्तेमाल धमाके के लिए विस्फोटक पहुंचाने में किया जाना था। पेमेंट पूरी तरह कैश में किया गया।
सूत्रों के अनुसार, कार सिल्वर रंग की थी और एक तस्वीर में दोनों आरोपी इसे खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं और अब गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में यह भी सामने आया कि कुल 32 कारें ‘बदला’ हमले की तैयारी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थीं। इनमें से 6 धमाके 6 दिसंबर को दिल्ली में करने की योजना थी।
कार कहां मिली और क्या बरामद हुआजांच में यह ब्रेजा कार हरियाणा में HR 87U 9988 नंबर से रजिस्टर्ड पाई गई। इसे अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस...









