विश्व विजेता दीप्ति शर्मा का कोटा से खास नाता — भाई की सफलता पर छलके खुशी के आंसू
मुंबई/कोटा। संवाददाता।
महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत ने इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया। आगरा की रहने वाली दीप्ति का राजस्थान के कोटा शहर से भी गहरा रिश्ता है। उनके बड़े भाई अवलेश शर्मा यहां कोचिंग संस्थान में फैकल्टी हैं, जो अपनी बहन की इस उपलब्धि पर गर्व से फूले नहीं समा रहे।
फाइनल मुकाबले में दीप्ति ने 58 गेंदों पर 58 रन बनाए और 5 विकेट झटके, जिनमें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लोरा वाल्मार्ट का विकेट भी शामिल था। उनके इस प्रदर्शन ने भारत को विश्व कप का ताज दिलाया।
भाई ने बताया — बचपन से क्रिकेट की दीवानी थी दीप्ति
दीप्ति के भाई अवलेश शर्मा ने बताया कि बचपन से ही दीप्ति को क्रिकेट का शौक था। आगरा की अवधपुरी कॉलोनी में पली-बढ़ी दीप्ति जब आठ साल की थीं, तभी से क्...









