बांदा में किन्नरों का ‘क्षेत्र युद्ध’: कैटरीना ग्रुप और बन्नो ग्रुप में जमकर मारपीट, कोतवाली बनी अखाड़ा – पुलिस ने 27 गिरफ्तार किए
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर जोरदार भिड़ंत हो गई। मामला नरैनी कोतवाली का है, जहां कैटरीना ग्रुप और बन्नो ग्रुप आपस में ऐसे भिड़े कि कोतवाली परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया। लात-घूंसे और झूमाझटकी के बीच पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।
इलाके के बंटवारे को लेकर छिड़ा विवादजानकारी के मुताबिक, किन्नरों के दोनों गुटों के बीच नरैनी, कालिंजर, फतेहगंज और गिरवां थाना क्षेत्रों के बंटवारे को लेकर विवाद था। सोमवार को यह मामला निपटाने के लिए दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, लेकिन बातचीत विवाद में बदल गई और फिर देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।
कोतवाली परिसर में मचा हंगामा, कई किन्नर घायलकोतवाली परिसर और सभागार में दोनों गुटों के किन्नर एक-दूसरे पर टूट पड़े। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन...









