Orkla India IPO: बिडिंग में दिखा जोश, लिस्टिंग के दिन केवल 3% प्रीमियम
मुंबई: फूड इंडस्ट्री की कंपनी ऑर्क्ला इंडिया (Orkla India) के शेयर आज IPO प्राइस से केवल 3% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था, लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर का प्रदर्शन अपेक्षानुसार नहीं रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी का अगला प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या वह अपनी डबल-डिजिट कमाई की ग्रोथ को बनाए रख सकती है और अपने वितरण नेटवर्क को दक्षिण भारत से आगे बढ़ा सकती है।
बिडिंग में उत्साह
ऑर्क्ला इंडिया का 1,667 करोड़ रुपये का IPO बेहद सफल रहा। 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुले इस इश्यू को 48.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें संस्थागत निवेशकों की मांग सबसे ज़्यादा रही। QIB का हिस्सा 117.6 गुना, NII का हिस्सा 54.4 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7 गुना सब्सक्राइब हुआ।
लिस्टिंग पर मिली हल्की बढ़त
NSE पर शेयर की शुरुआत 750.10 रुपये पर हुई, जबकि...


