लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह और रमा निषाद को मिल सकते हैं अहम विभाग, दो नामों पर लगभग मुहर तय
पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान कर इतिहास रचा, लेकिन नई सरकार के मंत्रिमंडल में महिला प्रतिनिधित्व उम्मीद से कम रहा। गुरुवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल तीन महिलाओं—लेशी सिंह, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह—ने मंत्री पद की शपथ ली। कुल मंत्रियों में यह संख्या सिर्फ 11% के करीब है, लेकिन माना जा रहा है कि इन्हें महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पहली महिला मंत्री—लेशी सिंह
जदयू की वरिष्ठ और छह बार की विधायक लेशी सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे भरोसेमंद साथियों में गिना जाता है। पिछली सरकार में वे खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थीं।उन्हें एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से कयास है कि लेशी सिंह को इस बार समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वे पहले भी इस विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं।लेशी ने कहा,“सीएम ने मुझ पर दोबारा भरोस...









