Thursday, December 18

रिकॉर्ड तोड़ जीत का इनाम: औराई विधायक रमा निषाद बनीं मंत्री, विरासत को मिली नई पहचान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में औराई सीट से बीजेपी विधायक रमा निषाद ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल कर राजनीतिक सुर्खियां बटोरीं। बुधवार को उन्होंने बिहार कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। बड़े नेताओं की मौजूदगी में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह ने उनके राजनीतिक करियर को नई पहचान और मजबूती दी।

This slideshow requires JavaScript.

प्रचंड जीत से बनीं मंत्री की दावेदार

रमा निषाद ने महागठबंधन के प्रत्याशी भोगेन्द्र सहनी को 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। यह शानदार जीत उन्हें बिहार चुनाव में शीर्ष तीन सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली विधायकों में शामिल कर देती है। इस प्रचंड जीत के बाद ही नीतीश कुमार की नई सरकार में उन्हें संभावित मंत्री के रूप में देखा जा रहा था।

मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि

रमा निषाद का राजनीतिक परिवार लंबे समय से बिहार राजनीति में सक्रिय रहा है। वह मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की बहू हैं। उनके पति अजय निषाद दो बार मुजफ्फरपुर से सांसद रह चुके हैं।

विरोध के बावजूद मिला था टिकट

बीजेपी ने रमा निषाद पर पहली बार विश्वास जताया, जब पार्टी ने निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री राम सूरत राय का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया। इस फैसले का उस समय जमकर विरोध हुआ था, लेकिन बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।

सफल चुनाव प्रचार और सोशल मीडिया में सुर्खियां

चुनाव प्रचार के दौरान रमा निषाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जनसभाओं में हिस्सा लिया। मीनापुर हाई स्कूल मैदान में हुई सभा के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें मंच पर माला पहनाई, जो सोशल मीडिया पर खूब सराही गई।

रमा निषाद की जीत और मंत्री बनने की यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत साख को बढ़ाती है, बल्कि बिहार की राजनीति में नौजवान औराई सीट की विरासत को भी नई पहचान देती है।

Leave a Reply