Thursday, December 18

टी20 में अजिंक्य रहाणे का धमाका 95* रनों की तूफानी पारी से मुंबई ने ओडिशा को रौंदा, KKR भी हुई खुश

लखनऊ, 8 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सोमवार को अनुभवी बल्लेबाज और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसा तांडव दिखाया कि पूरा मैदान उनकी बल्लेबाजी का दीवाना हो गया। रहाणे ने नाबाद 95 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को ओडिशा पर 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ मुंबई ने एलीट ग्रुप A में टॉप स्थान हासिल करते हुए सुपर लीग में प्रवेश कर लिया।

This slideshow requires JavaScript.

168 रन का लक्ष्य भी रहाणे के सामने छोटा पड़ा

लक्ष्य का पीछा करते हुए अजिंक्य रहाणे ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। युवा सरफराज खान के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 74 रनों की तेजतर्रार साझेदारी कर ओडिशा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
सरफराज के आउट होने के बाद भी रहाणे रुके नहीं। उन्होंने क्लासिक कवर ड्राइव से लेकर ताकतवर पुल शॉट तक अपनी बल्लेबाजी का हर रंग दिखाया।

रहाणे ने 56 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
युवा बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने भी 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर कप्तान का शानदार साथ दिया।

मुंबई ने लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया, यानी 24 गेंदें शेष रहते जीत पक्की कर ली।

रहाणे की फॉर्म से KKR की बल्ले-बल्ले

अजिंक्य रहाणे का यह प्रदर्शन सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि उनकी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी बड़ी राहत की खबर है।
रहाणे इस घरेलू सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने अब तक 7 मैचों में 48.16 के औसत और 158.79 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं।

मुंबई सुपर लीग में पहुंची, ट्रॉफी की दावेदार बनी

एलीट ग्रुप A में मुंबई ने 7 में से 6 मैच जीतकर टॉप स्थान हासिल किया है।
अब सुपर लीग में उसका मुकाबला हैदराबाद, हरियाणा और राजस्थान जैसी मजबूत टीमों से होगा।

टीम का मौजूदा फॉर्म देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि
मुंबई SMAT 2025-26 जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल हो चुकी है।

Leave a Reply