बिहार की नव निर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर ने गोवा में भजनों से बिखेरा भक्तिमय रंग
गोवा/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दरभंगा के अलीनगर से बीजेपी विधायक बनीं मैथिली ठाकुर ने गोवा में अपने पहले भजन संध्या कार्यक्रम से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम गोवा के ऐतिहासिक श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ में आयोजित 'सार्ध पंचशतामनोत्सव' उत्सव का हिस्सा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभु श्री राम की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के लिए उपस्थित थे।
मैथिली ठाकुर की मधुर और भावपूर्ण आवाज ने हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग भजन सुनकर झूम उठे और भक्तिमय वातावरण का आनंद लिया। पारंपरिक गायन शैली में प्रस्तुत किए गए उनके भजनों ने धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
गोवा के गोकर्ण मठ का इतिहास 1510 ईस्वी से शुरू होता है। यह मठ कुशावती नदी के तट पर स्थित है, जिसे गंगा के समा...









