
भोपाल: लव जिहाद के एक विवादित मामले में अमन खान ने गुफा मंदिर में विधिपूर्वक हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की है और अब वह पुनः शुभम बन गए हैं। एमपी सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की पहल पर यह संभव हुआ।
भोपाल निवासी शुभम गोस्वामी को एक मुस्लिम लड़की के प्रेमजाल में फँसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया था। लड़की के कहने पर उसे जमात में भेजा गया और गौमांस खाने के लिए मजबूर किया गया। इसके अलावा, 2022 में उस पर रेप का केस दर्ज कराया गया और उसे जेल भी जाना पड़ा। जेल से लौटने के बाद भी उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया और उसका नाम बदलकर अमन खान रख दिया गया।
मंत्री से की मदद की अपील
युवक ने हिंदू संगठनों की मदद से जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई और फिर मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर घर वापसी की इच्छा जाहिर की। मंत्री की पहल पर गुफा मंदिर में शुभम का शास्त्रानुसार मुंडन और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कर उसे हिंदू धर्म में पुनः लौटाया गया।
तीन आरोपी जेल में
विश्वास सारंग ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के मामलों में पीड़ितों को कानूनी सहायता दी जाएगी।
युवक का अनुभव
घर वापसी के बाद शुभम ने कहा, “अब मैं सनातन धर्म में ही रहूंगा। मेरे साथ जबरदस्ती की गई और मुझे अपने मूल धर्म में लौटने पर बहुत खुशी है।”