तान्या मित्तल ने शुरू की अपनी पहली शूटिंग, कहा— ‘नहीं पता था इतनी जल्दी ये सब होगा’
‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो से बाहर आने के महज कुछ ही दिनों में तान्या ने अपने पहले ऐड शूट की शुरुआत कर दी है। खास बात यह है कि यह शूटिंग किसी टीवी शो की नहीं, बल्कि एक बड़े ब्रांड के विज्ञापन के लिए है, जिसका नाम ‘Y’ अक्षर से शुरू होता है।
पहला ऐड, पहला डायरेक्टर— तान्या की खुशी का ठिकाना नहीं
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में तान्या मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि—“मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे नहीं पता था कि इतनी जल्दी यह सब हो जाएगा। घर से बाहर निकले अभी 2–3 दिन ही हुए हैं और आज मैंने अपना पहला शूट शुरू कर दिया। मुझे मेरा पहला डायरेक्टर भी मुंबई में मिल गया है। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।”
फैन्स में उत्साह, तान्या ने दिया खास क्लू
तान्या ने अपने पोस्ट में लिखा—“पहली बार किसी डायरेक्टर के सा...









