‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज: आखिरी वेकेशन, जिंदादिली और नए अध्याय की झलक
OTT हिट वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ का सीजन 4 ट्रेलर रिलीज हो गया है। दो मिनट 41 सेकेंड की इस झलक में चारों मुख्य किरदार – दमिनी, उमंग, अंजना और सिद्धि – अपनी बेफिक्र जिंदगी, रिश्तों की उलझन और जिंदादिली का पूरा डोज देने वाली नजर आ रही हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि ये ‘बदनाम’ गर्ल गैंग आखिरी वेकेशन पर है, साथ ही बीते कल की यादें, टूटे रिश्तों का दर्द और नए जमाने की सोच भी सामने आती है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड नॉमिनेशन पाने वाली यह सीरीज अपने फिनाले सीजन में स्टाइल और ईमानदारी से भरी कहानी पेश करने जा रही है।
मुख्य कलाकार और नए चेहरे:चौथे सीजन में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू मुख्य किरदार निभा रही हैं। प्रतीक, स्मिता पाटिल, लिसा रे, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन अपने-अपने रोल में लौटे हैं। इसके अलावा डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुणाल रॉय ...









