अक्षय खन्ना के एंट्री सॉन्ग Fa9la ने मचाई सनसनी, बहरीन से जुड़ा है गाने का खास नाता
नई दिल्ली। निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना का रहमान डकैत का किरदार ही नहीं, बल्कि उनकी एंट्री के दौरान बजने वाला बहरीन का हिप-हॉप ट्रैक ‘Fa9la’ भी इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। सोशल मीडिया पर यह गाना अक्षय खन्ना का नया ‘जमाल कुडू मोमेंट’ बन चुका है।
बहरीन का खलीजी हिप-हॉप ट्रैक बना चर्चा का केंद्र
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की एंट्री पर बजने वाला यह गीत बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची (मूल नाम: हुस्साम असीम) ने गाया है। खलीजी स्टाइल के इस खास हिप-हॉप ट्रैक को पहले यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद भारत में यह गाना अचानक वायरल हो गया। इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स से लेकर एक्स (ट्विटर) तक, हर जगह Fa9la की धुन और अक्षय की मस्त चाल चर्चा में है। अभिनेता रणवीर सिंह तक इस गाने क...









