Friday, December 19

नीता अंबानी की सादगी ने चुराई लाइमलाइट, झूलन गोस्वामी का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ खास

मुंबई: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का स्टाइल हर बार लोगों का ध्यान खींचता है। हाल ही में उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के साथ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां उनका सादा-सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश अंदाज सबको भा गया।

This slideshow requires JavaScript.

नीता क्रीम कलर के सिल्क को-ऑर्ड सेट में नजर आईं, जिसमें शर्ट स्टाइल अपर को बेल स्लीव्स और फ्लोरल पैटर्न की फ्लेयर्ड पैंट्स ने उनका लुक और भी क्लासी बना दिया। उन्होंने डायमंड स्टड्स, सैंडल और पोनीटेल में वाइट स्क्रंची के साथ लुक को परफेक्ट बनाया।

झूलन गोस्वामी का भी कैजुअल लुक आकर्षक था। उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक डेनिम के साथ चेन व ब्लैक डीटेलिंग में लुक को स्टाइल किया।

नीता का यह को-ऑर्ड सेट पहले भी उन्हें दुबई में Zimmermann ब्रांड के फ्लोरल आउटफिट में देखा गया था, जिसकी कीमत लगभग 95,350 रुपये थी। इस बार भी उनका सादगीपूर्ण लुक किसी महंगे गहनों या भारी-भरकम डिज़ाइन से कम नहीं रहा।

इस तरह नीता और झूलन दोनों ने अपने फैशन और स्टाइल से पार्टी का माहौल और भी खास बना दिया।

Leave a Reply