Friday, December 19

IPL की मिस्ट्री गर्ल बनी शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली, ग्लैमरस लुक से मचाया तहलकामेघा चौधरी, नवभारतटाइम्स

आईपीएल 2026 के ऑक्शन के बीच फैंस का ध्यान क्रिकेट ही नहीं, बल्कि क्रिकेटरों के स्टाइल पर भी टिका है। इसी बीच ‘लॉर्ड’ के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली ठाकुर ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया। IPL 2025 में मिस्ट्री गर्ल के रूप में चर्चा में आई मिताली ने इस बार अपने पति के साथ स्टाइल और फैशन का जलवा बिखेरा।

This slideshow requires JavaScript.

दो अलग अवतार में दिखाया स्टाइल
मिताली ने शार्दुल के साथ दो अलग-अलग लुक में तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस पहनी, जिसमें कर्व डिजाइन और कॉर्सेट फिट बॉडी को बेहतरीन तरीके से कंप्लीमेंट कर रहा था। घुटने के पास फ्लेयर्स और मिनिमलिस्ट गहनों के साथ उनका लुक स्टाइलिश और एलीगेंट नजर आया।

दूसरे लुक में मिताली ने पीच कलर की बटरफ्लाई ड्रेस पहनी। स्ट्रैपलेस हॉल्टर नेकलाइन और छोटी-बड़ी तितलियों की डीटेलिंग ने उनका ग्लैमरस अंदाज और भी निखार दिया। इस लुक में भी उन्होंने लाइट जूलरी और मैचिंग एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइल को पूरा किया।

शार्दुल ने भी किया लुक कंप्लीमेंट
पहले लुक में शार्दुल ब्लैक शर्ट और बेज पैंट्स में ट्विनिंग करते नजर आए, जबकि दूसरे लुक में वाइट शर्ट और पीच शॉर्ट्स पहनकर स्टाइल में चार चाँद लगाए। दोनों के लुक का समन्वय सोशल मीडिया पर फैंस को खूब भा रहा है।

फैंस कर रहे तारीफ
मिताली और शार्दुल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। फैंस उनकी जोड़ी को ‘पर्फेक्ट’ और ‘क्यूट’ बता रहे हैं। कई लोगों ने लिखा, “लॉर्ड, आप जिंदगी जीत गए” और हार्ट-फायर इमोजी के साथ प्यार बरसाया।

मिताली का यह ग्लैमरस अंदाज साबित करता है कि क्रिकेटर की पत्नी होने के साथ-साथ वह फैशन और स्टाइल में भी नंबर-1 हैं

Leave a Reply