Wednesday, December 17

फरीदाबाद से गिरफ्तार हुआ दिल्ली ब्लास्ट का देशद्रोही शोएब, डॉ. उमर का निकला मददगार

फरीदाबाद/दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए की जांच और तेज हो गई है। हरियाणा, कश्मीर और दिल्ली पुलिस भी इस मामले में अपनी-अपनी जांच कर रही हैं। इसी बीच फरीदाबाद से एक और गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए शख्स का नाम शोएब है और उस पर आतंकवादी डॉ. उमर उन नबी की मदद करने का आरोप है।

This slideshow requires JavaScript.

एनआईए की जांच में पता चला है कि शोएब ने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले डॉ. उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया। इस हमले में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए। शोएब इस केस में सातवां गिरफ्तार आरोपी है।

एनआईए पहले ही केस RC-21/2025/NIA/DLI में कार बम धमाके में शामिल डॉ. उमर के छह मुख्य साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी लगातार सभी आरोपियों को ट्रैक कर रही है और उनके नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में लगी है। विभिन्न राज्यों में लोकल पुलिस के सहयोग से तलाशी और पूछताछ जारी है, ताकि हमले के पीछे की पूरी साज़िश का पता लगाया जा सके।

एनआईए की टीम ने इससे पहले डॉ. मुजम्मिल को लेकर फरीदाबाद में जांच की थी। टीम ने उन दोनों के किराए पर लिए गए कमरों का निरीक्षण किया और अल फलाह यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया। इस दौरान पूछताछ और सबूतों की जांच के बाद शोएब की भूमिका सामने आई, जिसके बाद तुरंत उसे गिरफ्तार किया गया। शोएब हरियाणा के धौज गांव का रहने वाला है।

एनआईए ने मामले में कहा है कि जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द न्याय के सामने लाया जाएगा।

Leave a Reply