Tuesday, December 16

मां के निधन के बाद भी कर्तव्य पर अडिग रहीं बीएलओ नीलू गौड़, इंदौर कलेक्टर ने किया सम्मानित

इंदौर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान इंदौर की बीएलओ नीलू गौड़ ने कर्तव्य निष्ठा की मिसाल पेश की। नीलू की मां का कैंसर से निधन हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने फील्ड कार्य को जारी रखा। उनके इस समर्पण की जानकारी मिलने पर कलेक्टर शिवम वर्मा मौके पर पहुंचे और नीलू का उत्साह बढ़ाया।

This slideshow requires JavaScript.

कलेक्टर ने दी ढांढस बंधाई

कलेक्टर ने कहा कि दुख की इस कठिन घड़ी में पूरा प्रशासन नीलू के साथ है। उन्होंने कहा कि नीलू ने जिस तरह अपने कर्तव्य को निभाया है, वह सभी बीएलओ के लिए प्रेरणा है। मौके पर कलेक्टर ने अन्य बीएलओ और मतदाताओं से भी चर्चा कर चल रहे कार्यों का फीडबैक लिया। बड़ी ग्वालटोली स्थित परिसर में 8 मतदान केंद्रों पर SIR का कार्य चल रहा है और आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है।

अंतिम संस्कार से पहले भी फॉर्म कलेक्शन

नीलू ने बताया कि 22 नवंबर को उनकी मां का निधन हुआ। सुबह छह बजे उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और कहा कि अस्पताल से मां का पार्थिव शरीर लाने में समय लगेगा। इसके बावजूद उन्होंने तय किया कि पहले ही वितरित किए गए फॉर्मों को घर-घर जाकर कलेक्ट कर लें। अधिकारी मना करने के बावजूद नीलू ने अपना कार्य अधूरा नहीं छोड़ा।

राष्ट्रीय खिलाड़ी से जिम्मेदार अधिकारी तक

नीलू गौड़ सॉफ्टबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्हें विक्रम अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वे वाणिज्यिक कर कार्यालय, इंदौर में सहायक ग्रेड-III पद पर कार्यरत हैं और विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में बीएलओ के रूप में जिम्मेदारी निभा रही हैं। सुबह से देर रात तक वे फॉर्म वितरित करने, भरवाने, कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य में जुटी रहती हैं।

अब तक नीलू ने 540 से अधिक मतदाताओं के घरों तक फॉर्म पहुंचाए और 125 से ज्यादा फॉर्म डिजिटलाइज किए हैं। निर्वाचन शाखा ने उनकी निष्ठा और लगन की सराहना की है।

Leave a Reply