Saturday, December 20

IPL 2026: सभी टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी तय, ऋषभ पंत ने रचा इतिहास – देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2026 की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं और फैंस में उत्साह अपने चरम पर है। मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया है। इस प्रक्रिया में सबसे बड़ा नाम सामने आया है लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत का, जो ₹27 करोड़ की भारी भरकम कीमत के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

पिछले सीजन में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं बाकी टीमें भी मजबूत संयोजन तैयार करने में जुटी हैं।

⭐ IPL 2026 में हर टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी

टीमखिलाड़ीकीमत/सैलरी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ऋषभ पंत₹27 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS)श्रेयस अय्यर₹26.75 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)हेनरिक क्लासेन₹23 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)विराट कोहली₹21 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)संजू सैमसन / ऋतुराज गायकवाड़₹18 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR)यशस्वी जायसवाल₹18 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI)जसप्रीत बुमराह₹18 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC)अक्षर पटेल₹16.50 करोड़
गुजरात टाइटंस (GT)जोस बटलर₹15.75 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)रिंकू सिंह₹13 करोड़

💰 ऑक्शन में टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड

सभी टीमों ने 15 नवंबर तक रिटेंशन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब निगाहें मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इस बार ऑक्शन के दौरान:

  • अब तक का सबसे महंगा खरीद रिकॉर्ड टूट सकता है
  • कई युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है
  • विदेशी स्टार्स की मांग बढ़ सकती है

केकेआर के पास सबसे ज्यादा पर्स मनी उपलब्ध है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स भी बड़े खिलाड़ियों की रेस में मानी जा रही है।

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आने वाले दिनों में रोमांच और सरप्राइज से भरपूर रहने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि बोली की इस जंग में कौन सी टीम अपने स्क्वाड को सबसे मजबूत बनाती है और कौन खिलाड़ी बनता है ऑक्शन का नया सुपरस्टार।

Leave a Reply