Sunday, December 21

IND vs SA टेस्ट सीरीज: 201 पर ढही टीम इंडिया की बैटिंग, रवि शास्त्री का गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर करारा हमला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी फिर बुरी तरह लड़खड़ा गई। 489 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई, और फॉलोऑन बचाने में भी नाकाम रही। हालांकि साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन न देकर दूसरी बार बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।

This slideshow requires JavaScript.

भारत की इस निराशाजनक बल्लेबाज़ी ने टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय कोच और कप्तान रवि शास्त्री ने चयन और बैटिंग ऑर्डर को लेकर टीम मैनेजमेंट और मेंटर गौतम गंभीर पर सीधा निशाना साधा है।

🔥 रवि शास्त्री का टीम मैनेजमेंट पर हमला

मैच के बाद एक टीवी शो में शास्त्री ने कहा—

“बिल्कुल नहीं… इसका कोई मतलब नहीं बनता। मुझे इसकी वजह समझ नहीं आ रही। जब यह टीम सीरीज का रिव्यू करेगी तो कई सिलेक्शन उन्हें खुद कंफ्यूज करेंगे। कोलकाता में आपने चार स्पिनर चुन लिए और उनमें से एक ने सिर्फ एक ओवर फेंका। आप वहां आसानी से एक स्पेशलिस्ट बैटर को शामिल कर सकते थे।”

उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाज़ी पोजिशन पर भी सवाल उठाया—

“पिछले टेस्ट में आपने वॉशिंगटन को नंबर तीन भेजा और आज उसे नंबर आठ पर उतार दिया। वह सिर्फ निचले क्रम का बल्लेबाज़ नहीं है, उससे बेहतर बल्लेबाज़ी का इस्तेमाल किया जा सकता था।”

✅ सुंदर–कुलदीप की साझेदारी ने बचाई लाज

122 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद भारत की हालत बेहद खराब थी, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 72 रनों की जुझारू साझेदारी कर टीम को शर्मनाक स्थिति से बचाया।

  • सुंदर – 48 रन (92 गेंद)
  • कुलदीप यादव – 19 रन (134 गेंद)

इसके बावजूद भारत पहली पारी में 288 रन पीछे रह गया।

✅ साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का जलवा

साउथ अफ्रीका की ओर से:

  • मार्को जेनसन – 6 विकेट (48 रन)
  • साइमन हैमर – 3 विकेट (64 रन)

दोनों गेंदबाजों ने भारतीय शीर्ष और मध्य क्रम को नहीं टिकने दिया।

टीम इंडिया अब सीरीज में पीछे दिखाई दे रही है, और पूर्व खिलाड़ियों की तीखी प्रतिक्रियाओं ने टीम मैनेजमेंट के लिए नए सवाल खड़े कर दिए हैं। अगले दो दिनों का खेल भारत की इस सीरीज की दिशा तय कर सकता है।

Leave a Reply