Thursday, December 18

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने गमछा लहराकर भरा जोश, झुककर किया आभार

पटना। बिहार में इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।

This slideshow requires JavaScript.

पीएम मोदी का देसी अंदाज

शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का देसी अंदाज देखने को मिला। उन्होंने मंच से गमछा लहराया, जिससे समारोह में मौजूद लोग उत्साह और जोश से भर उठे। इसके अलावा, उन्होंने जनता के सामने कई बार झुककर आभार और नमन किया।

मंच पर उत्साह और सौहार्द

मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बातचीत करते नजर आए। इस प्रचंड जीत से दोनों नेता उत्साहित दिखे। चुनावी प्रचार के दौरान भी पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को भाई बताते हुए कहा था कि वे मिलकर बिहार की जनता की सेवा, समृद्धि और स्वाभिमान के लिए काम कर रहे हैं।

जनता ने दी एनडीए को प्रचंड बहुमत

चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर सत्ता सौंपी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

  • उपमुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली।
  • मंत्रिमंडल में कुल 26 मंत्री शामिल हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी हैं।
  • इस बार कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।

समारोह का महत्व

नीतीश कुमार का यह दसवां कार्यकाल बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री मोदी के देसी अंदाज और जनता के उत्साह ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।

Leave a Reply