Thursday, December 18

नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बेटे निशांत ने दी बधाई

पटना। बिहार में आज एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

This slideshow requires JavaScript.

बेटे निशांत ने दी बधाई

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं। मैं जनता और पूरे एनडीए परिवार को बधाई देता हूं। हमने पहले भी वादे पूरे किए हैं और अब भी करेंगे।”

निशांत ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व और एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए अपने विकास के एजेंडे को पूरी ईमानदारी से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्रिमंडल में शामिल हुए अन्य नेता

शपथ ग्रहण समारोह में कुल 25 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
मुख्य शपथ ग्रहणकर्ताओं में शामिल हैं:

  • सम्राट चौधरी (भाजपा) – उपमुख्यमंत्री
  • विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) – उपमुख्यमंत्री
  • विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार (जद-यू)
  • मंगल पांडे, दिलीप कुमार जायसवाल, अशोक चौधरी आदि।

अन्य मंत्री शामिल: लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मोहम्मद ज़मा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार (लोजपा-आरवी), संजय कुमार सिंह (लोजपा-आरवी), दीपक प्रकाश (आरएलएम)।

समारोह का महत्व

नीतीश कुमार का दसवां कार्यकाल राज्य के राजनीतिक इतिहास में रिकॉर्ड कायम करने वाला है। इस अवसर पर बिहार के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया।

Leave a Reply