Wednesday, December 17

भोपाल: कैफे में नकाबपोश गुंडों का तांडव, लाठी-डंडे लेकर मचाई अफरातफरी

भोपाल/मुनेश्वर कुमार: भोपाल के मिसरोद इलाके में मंगलवार रात को मैजिक स्पॉट कैफे में सनसनीखेज हमला हुआ। लगभग 20 नकाबपोश गुंडे लाठी-डंडे लेकर कैफे में घुसे और तांडव मचाने लगे। घटना के समय कैफे में बैठे ग्राहकों की दहशत का आलम वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जब गुंडे कैफे में घुसे तो एक टेबल पर बैठे कपल तुरंत सहम गए और वहां से भाग खड़े हुए। गुंडों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मंशा लूटपाट की थी या कोई पुरानी रंजिश का नतीजा।

कैफे संचालक सक्षम गिरि ने पुलिस को बताया कि घटना के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो-तीन संदिग्धों के नाम सामने आए हैं। इनमें से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों के रूट की पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों के लिए यह घटना चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि व्यस्तम रोड पर स्थित कैफे में हुई इस वारदात ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच चुनौतीपूर्ण है, लेकिन दोषियों को जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply