Wednesday, December 17

सागर में कार से बरामद 3.98 करोड़ नकद, हवाला कारोबार की आशंका, इनकम टैक्स जांच में जुटा

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक कार से करीब 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम कथित तौर पर हवाला नेटवर्क से जुड़ी हुई बताई जा रही है और इसे मुंबई ले जाने की योजना थी। पुलिस ने इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जबकि इनकम टैक्स विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

कैसे हुई बरामदगी:
मोतीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार रात ग्राम रतौना के पास एक महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे बने गुप्त डिब्बे से कुल 3 करोड़ 98 लाख रुपये नकद मिले। पुलिस के अनुसार, नोटों की गड्डियां 500 और 200 रुपये के थीं।

मुखबिर से मिली थी सूचना:
पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि कटनी से बड़ी मात्रा में नकदी महाराष्ट्र भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रतौना क्षेत्र में नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रोका। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

एजेंटों और हवाला नेटवर्क की भूमिका की जांच:
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कार में यह रकम कटनी बायपास पर लोड की गई थी और इसे मुंबई के मलाड तक ले जाना था। पुलिस हवाला नेटवर्क से जुड़े एजेंटों की भूमिका की भी जांच कर रही है। ड्राइवर और कार मालिक ने बताया कि उन्हें हर ट्रिप के 20 हजार रुपये मिलते थे, जिसमें खाने और ईंधन का खर्च अलग से होता था।

सिवनी हवाला कांड से जुड़ने की संभावना:
इस घटना को सिवनी हवाला कांड से भी जोड़ा जा रहा है। 8-9 अक्टूबर की रात बालाघाट में 3 करोड़ रुपये की हवाला लूट में जबलपुर क्राइम ब्रांच ने बालाघाट के डीएसपी पंकज मिश्रा, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रमोद सोनी, पंजू गिरी गोस्वामी और पूजा पांडे के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया था।

थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि बरामद रकम 3.98 करोड़ रुपये है और इनकम टैक्स विभाग मामले की गहन जांच कर रहा है।

Leave a Reply