Tuesday, December 16

बिहार विधानसभा 2025: मतगणना के कारण पटना के सभी स्कूल 14 नवंबर को बंद

पटना, संवाददाता: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों की घोषणा से पहले प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अहम फैसला लिया है। पटना जिले के सभी स्कूल 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए 14 नवंबर को बंद रहेंगे।

This slideshow requires JavaScript.

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी कर बताया कि पटना के एएन कॉलेज में जिले के 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी। इस दिन यातायात प्रबंधन और नागरिक सुविधा को देखते हुए सभी विद्यालयों में पढ़ाई स्थगित रहेगी।

मतगणना के दौरान प्रशासन, सुरक्षा बल और निर्वाचन कर्मचारियों के सुचारू संचालन के लिए यह कदम आवश्यक माना गया है। अधिकारियों ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply