Tuesday, December 16

पंजाब पुलिस ने पकड़ा ISI-पाक समर्थित ग्रेनेड अटैक मॉड्यूल, 10 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़, संवाददाता: पंजाब पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की है। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 10 मुख्य ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया गया, जो विदेश में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में थे। पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट कर इस बड़ी सफलता की जानकारी दी।

This slideshow requires JavaScript.

पाकिस्तान के हैंडलर्स से जुड़ा मॉड्यूल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने मलेशिया में बैठे तीन ऑपरेटिव्स के माध्यम से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के आदेश माने। हैंडलर्स ने इन्हें किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था, ताकि राज्य में अशांति फैल सके। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी हैंड ग्रेनेड की पिकअप और डिलीवरी में सक्रिय थे।

जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सक्रिय शूटर गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और बटाला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इसमें जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन मैगजीन और सोलह जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गुरलव सिंह विदेश में बैठे अपने हैंडलर अमृत दलम के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होता था। उसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट उल्लंघन, चोरी और सेंधमारी जैसे कई मामले दर्ज हैं।

डीजीपी का बयान

पंजाब के डीजीपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी राज्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में थे और राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे।

Leave a Reply