पश्चिम बंगाल: 2208 बूथों पर शून्य ‘अनकलेक्टिबल’ फॉर्म, चुनाव आयोग ने ली सख्त कार्रवाई
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एसआईआर (सर्वे ऑफ इलेक्टर्स रिविजन) को लेकर गंभीर स्थिति सामने आई है। राज्य के 2,208 मतदान केंद्रों पर शून्य ‘अनकलेक्टिबल’ एन्यूमरेशन फॉर्म पाए गए हैं। इन बूथों पर न तो कोई मतदाता मृत, न ही स्थानांतरित, न अनुपस्थित और न ही डुप्लीकेट पाया गया। यह स्थिति चुनाव आयोग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने राज्य के 24 में से 22 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। सबसे अधिक मामले दक्षिण 24 परगना जिले से सामने आए हैं, जबकि मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया जिले भी इस मामले में शामिल हैं।
अनकलेक्टिबल फॉर्मों की विस्तृत स्थिति:
542 बूथों पर 1 फॉर्म
432 बूथों पर 2 फॉर्म
372 बूथों पर 3 फॉर्म
481 बूथों पर 5 फॉर्म
548 बूथों पर 6 फॉर्म
585 बूथों पर 7 फॉर्म
678 बूथों पर 8 फॉर्म...









