अलीगढ़ में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: पंचायत ने लिया बड़ा फैसला, गुल मोहम्मद को देना होगा मकान राजवीर शर्मा को
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के भगवानपुर गांव में बीते दिनों चर्चित बने 'आई लव मोहम्मद' विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। विवाद का केंद्र बना मकान, जिसे राजवीर शर्मा ने 2024 में गुल मोहम्मद को बेचा था। गांववासियों और पंचायत की सहमति से अब यह मकान वापस राजवीर शर्मा को सौंपा जाएगा।
विवाद का कारण:भगवानपुर गांव में कुछ दिन पूर्व मंदिरों की दीवारों पर 'आई लव मोहम्मद' लिखने की घटना ने तनाव बढ़ा दिया था। पुलिस ने इस मामले में 4 हिंदू युवकों को गिरफ्तार किया और जेल भेजा। इसके बाद हिंदू परिवारों ने बैठक कर मकान बिक्री पर ऐतराज जताया। मकान के अंदर एक छोटा मंदिर भी था, जिसकी वजह से मुस्लिम परिवार को मकान बेचने पर ग्रामीण विरोध कर रहे थे।
पंचायत और प्रशासन की भूमिका:गांव में विवाद को देखते हुए सीओ संजीव तोमर और एडीएम की मौजूदगी में थाना लोधा पर पंचायत की गई। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच ...







