Tuesday, December 16

अस्‍पताल में साली संग घूम रहा था पति, तभी पहुंची पत्नी — चप्‍पलों से की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

This slideshow requires JavaScript.

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब एक बुर्का पहनी महिला ने अपने पति की सरेआम चप्‍पलों से पिटाई कर दी। वजह थी – पति का अपनी साली के साथ घूमना। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, शादी को मात्र दो महीने ही हुए थे। विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति अपनी साली के साथ घर से फरार हो गया था। परिजन दोनों की तलाश में जुटे थे। बुधवार को सूचना मिली कि दोनों हाथरस के जिला अस्पताल में देखे गए हैं।

इस पर पत्नी अपने मायके वालों के साथ अस्पताल पहुंच गई। वहां उसने पति को साली के साथ देखा तो आपा खो बैठी और सरेआम चप्‍पलों से पिटाई शुरू कर दी। पत्नी के गुस्से का आलम ऐसा था कि उसे शांत कराने में लोगों के पसीने छूट गए।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पति के साथ कहासुनी के बाद महिला ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते रहे, लेकिन महिला का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। बाद में मौका पाकर पति साली को कार में बैठाकर वहां से फरार हो गया।

इस घटना पर पुलिस ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

📹 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अस्‍पताल में हुई यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि महिला अपने पति को चप्‍पलों से पीट रही है, जबकि आसपास भीड़ तमाशा देख रही है और वीडियो बना रही है।

Leave a Reply