‘मोगली के जंगल’ पेंच में बाघिन दे रही लगातार चकमा, राजस्थान लाने के लिए वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत जारी
बूंदी/पेंच: मध्यप्रदेश के ‘मोगली के जंगल’ पेंच टाइगर रिजर्व से राजस्थान के बूंदी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को शिफ्ट करने की कवायद पांचवें दिन भी जारी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश की संयुक्त टीम ने बाघिन PN-224 का लोकेशन तो खोज लिया है, लेकिन उसे ट्रैंक्युलाइज करना बड़ी चुनौती बन गया है। बीते तीन दिन से बाघिन घने जंगलों, झाड़ियों और झुरमुटों के बीच कभी दिखाई देती है, तो अगले ही पल गायब हो जाती है और वनकर्मियों को चकमा दे देती है।
■ AI कैमरे, हाथी और पैदल ट्रैकिंग—पूरी ताकत झोंक दी गई
वन विभाग की टीमें लगातार जंगल में कैंप कर रही हैं।
8 हाथी,
एक दर्जन AI कैमरा ट्रैप,
पैदल ट्रैकिंग,
और ड्रोन जैसी तकनीक
की मदद से बाघिन को ट्रैंक्युलाइज करने की कोशिश की जा रही है। बाघिन की पहचान PN-36 की बेटी PN-224 के रूप में हुई है। योजना यह है कि ट्रैंक्युलाइज होते ही सेना...









