विदेश से MBBS कर लौटे तीन फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार — राजस्थान SOG ने फाड़ा 16 लाख में बिकने वाले फर्जी FMGE सर्टिफिकेट का बड़ा रैकेट
जयपुर। राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी FMGE सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर बनकर इंटर्नशिप कर रहे थे। जांच में सामने आया कि ये तीनों आरोपी विदेश से MBBS कर भारत लौटे थे, लेकिन FMGE परीक्षा में बार-बार असफल होने पर इन्होंने नकली प्रमाणपत्रों का सहारा लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पीयूष कुमार त्रिवेदी, शुभम गुर्जर और देवेंद्र सिंह गुर्जर, तीनों निवासी दौसा जिले के रूप में हुई है। SOG अब इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में लगी है।
FMGE पास नहीं कर पाए, फिर भी इंटर्नशिप शुरू
एडीजी (SOG) विशाल बंसल के अनुसार एजेंसी को सूचना मिली थी कि पीयूष त्रिवेदी ने FMGE परीक्षा पास किए बिना ही फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया और उसी के आधार पर नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से इंटर्नशिप की अनुमति हासिल क...









